Jharkhand Election :Pappu Yadav का BJP पर बड़ा हमला,कैसे-कैसे आरोप लगाए | BJP| JMM | वनइंडिया हिंदी

2024-11-19 19

निर्दलीय सांसद(Independent MP) पप्पू यादव (Pappu Yadav) ने बीजेपी (BJP)पर बड़ा हमला बोला है। झारखंड विधानसभा चुनाव (Jharkhand Assembly Election)को लेकर पप्पू यादव(Pappu Yadav) ने कहा कि बीजेपी (BJP)यहां का माहौल बिगाड़ना चाहती है।पप्पू यादव (Pappu Yadav) ने कहा कि
बीजेपी(BJP) जहां भी चुनाव लड़ती है वहां लोगों को आपस में लड़ा देती है..कुछ लोगों के खिलाफ नफरत पैदा करती है। उन्होंने कहा कि
मणिपुर(Manipur) में बवाल जारी है, इनसे मणिपुर(Manipur) नहीं संभल रहा..ये क्या देश संभालेंगे। पप्पू यादव (Pappu Yadav) ने रोहि्ंग्या के मुद्दे पर भी बीजेपी और मोदी सरकार पर हमला बोला। उन्होंने पूछा कि आखिर असम के सीएम हिमंत बिस्वा का झारखंड में क्या काम है। उन्होंने बीजेपी पर स्थानीय कारोबारियों को बर्बाद करने का आरोप भी लगाया।

#JharkhandElection2024 #HemantSoren #JMM #JharkhandElectionNews #JharkhandPolitics

Videos similaires